News

10/5/2025 2:39:08 PM

विश्वकर्मा प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित हुई प्रतिभाएं-वक्ताओं ने कहा शिक्षा के साथ संस्कार भी जरूरी...

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की। विश्वकर्मा अलंकरण समारोह समिति के द्वारा रविवार को पांचवां विश्वकर्मा प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में 140 मेधावी छात्र छात्राओं एवं अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 100 महिलाओं का भी सम्मान किया। वक्ताओं ने शिक्षित के साथ संस्कारवान होने का आह्वान युवा पीढ़ी से किया। 

साकेत कॉलोनी स्थित हरमिलाप धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रोफेसर मुकेश कुमार ने कहा समाज के उत्थान के लिए केवल शिक्षित होना जरूरी नहीं है उसके साथ संस्कारवान होना भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि अपना लक्ष्य निर्धारित करें और लक्ष्य पूरा न होने तक मेहनत करते रहें। उन्होंने कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ ही जीवन में कोई भी जंग जीती जा सकती है। 

अति विशिष्ट अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने देशहित में विश्वकर्मा समाज का योगदान महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने प्रतिभाओं से आह्वान किया कि राष्ट्रहित सर्वोपरि मानते हुए कार्य करें। कहा कि आज जो प्रतिभाएं सम्मानित हो रही हैं यह देश का भविष्य है और विकसित भारत में इनका मुख्य योगदान होगा। उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र में कार्य करें उस क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभाएं। उन्होंने कहा  अपना लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ें। मुख्य मार्गदर्शक विश्वकर्मा शंकराचार्य योगी मनभाई नाथ ने कहा जब तक संस्कार नहीं होंगे तो शिक्षा किसी काम की नहीं है इसलिए यह जिम्मेदारी माता पिता की है कि उन्हें ऐसे संस्कार दें। उनका बच्चा भविष्य में समाज के लिए एक प्रेरणाश्रोत बने। 

कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर कुलदीप सूर्यवंशी एवं डॉक्टर ब्रजपाल धीमान ने बताया कि कार्यक्रम में 140 मेधावी छात्र छात्राएं एवं     शिक्षा,धार्मिक,आंगनबाड़ी एवं अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रही 100 महिलाओं का सम्मान किया गया। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में विश्वकर्मा विकास महासभा, विश्वकर्मा कल्याण समिति,विश्वकर्मा पंचदेव मंदिर एवं श्री शिव विश्वकर्मा मंदिर समिति का विशेष सहयोग रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिपाल धीमान ने की।

कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि अश्वनी जांगड़ा, डॉक्टर मंजुल धीमान,उमा शंकर शिल्पी,नरेश प्रधान,महेंद्र, रविदत्त शर्मा आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर राजन विश्वकर्मा, भगवान दास, यशपाल धीमान, सुरेंद्र धीमान जेठी, सुरेश चंद धीमान,सुनील शर्मा, श्रीकांत, राजदेव, मुकेश शर्मा, राकेश धीमान, अजय शर्मा, कुलदीप मोहन, जय भगवान,अरुण धीमान, श्रीकांत, सोनू,महेंद्र, चंद्रपाल, रमेश,बाबूराम,धर्मपाल, सुरेंद्र, ओम प्रकाश, कमलेश,शिवकुमार,अश्वनी, पुष्पराज,पुष्कर,रमेश चंद्र, कृष्ण दत्त,सुभाष प्रवेश आदि लोग मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies