दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। श्री यशपाल सिंह वैदिक शिक्षा संस्थान बालिका इंटर कॉलेज पनियाला का वार्षिकोत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद रहे। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
पनियाला स्थित कॉलेज परिसर में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद ने मेधावी छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा माध्यम है जिससे आप अपने निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा की सरकार बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के तहत कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि यदि हम बेटियों को पढ़ाएंगे लिखेंगे तो बेटियां दो कुल का नाम रोशन करती हैं। ये बालिकाएं देश का भविष्य हैं कल कोई डॉक्टर, इंजीनियर, डीएम, एसडीएम आदि बनकर अपने माता-पिता के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन करेंगी। इसी के साथ उन्होंने मेधावी छात्राओं को पुरस्कृत किया और सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं को भी बधाई दी।माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति ने कहा कि भाजपा की मोदी सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे के साकार करते हुए कार्य किया। आज देश की बेटियां दुनिया में अपना और देश का नाम ऊंचा कर रही है। समाज कल्याण अनुश्रवण समिति के उपाध्यक्ष देशराज कर्णवाल ने कहा कि पनियाला जैसे देहात में संचालित इस स्कूल के बच्चे बोर्ड परीक्षा में शत प्रतिशत रिजल्ट लाते हैं यह शिक्षकों की मेहनत और बच्चों की पढ़ाई के लिए लगन का नतीजा है। कार्यक्रम का संचालन कॉलेज प्रबंधक रणवीर सिंह ने किया। उन्होंने कॉलेज की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी और बताया कि इस कॉलेज से प्रतिवर्ष कई मेधावी छात्र छात्राएं मेरिट लिस्ट में आते हैं और गत वर्ष हुई बोर्ड परीक्षा में परिणाम शत प्रतिशत रहा था।
इस अवसर पर पूर्व गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, राज्य मंत्री शोभाराम प्रजापति, राज्य मंत्री देशराज कर्णवाल, लिब्बरहेड़ी के निदेशक सुशील राठी,पूर्व पालिकाध्यक्ष दिनेश कौशिक, राजपाल सिंह, देवी सिंह राणा, पवन तोमर, अनीश गौड़, आशीष कुमार, डॉ सुबोध शर्मा, विकास राणा, पवन सिंह, प्रताप सिंह पुंडीर, विजयपाल सिंह, डॉक्टर भूपेंद्र, योगेश राणा, महेंद्र राणा, अनिल राणा, विक्रम राणा, द्रोणवीर पुंडीर, दुर्योधन सिंह, ठाकुर अमर सिंह, कार्तिक सिंह, प्रबंधक रणवीर सिंह, प्रधानाचार्य लक्ष्मी पुंडीर, सत्यम पनियाला आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies