दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। देवभूमि मानवाधिकार सेवा संघ द्वारा संचालित साप्ताहिक निशुल्क योग सेवा शिविर में आज विधायक और मेयर भी शामिल हुए। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें।
सिविल लाइंस स्थित त्यागी डेयरी के सामने विपिन कुमार के आवास पर आयोजित शिविर में विधायक प्रदीप बत्रा, मनीषा बत्रा और महापौर अनीता अग्रवाल और ललित मोहन अग्रवाल ने सहभागिता की। शिविर की अध्यक्षता संस्था अध्यक्ष विवेक गुप्ता एवं संचालन महामंत्री आकाश जैन ने किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष विवेक गुप्ता व महामंत्री आकाश जैन ने वर्तमान समय में योग की महत्ता पर प्रकाश डाला।संस्था कोषाध्यक्ष नरेंद्र आहूजा के संयोजन में योगाचार्य दिनेश धीमान एवं राखी अग्रवाल व सर्वेश गोस्वामी द्वारा दैनिक जीवन में लाभकारी योग क्रियाओं को कराया गया।योग शिविर में लगभग 70 लोगों ने सहभागिता की।इस अवसर पर मुख्य रूप से अजय कंसल गौरव सिंघल, नवीन तायल,वीर सावरकर, अभय जैन,धीरज ,गगन आहूजा निधि शांडिल्य सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies