दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बिसंभर सहाय ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस संचालित रूप चंद शर्मा एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा योग शिविर का आयोजन किया गया। योग शिविर का उद्घाटन महाविद्यालय के सचिव चंद्र भूषण शर्मा द्वारा फ़ीता काट कर किया गया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि चंद्र भूषण शर्मा ने कहा कि योग अपनाकर निरोग रहने का संकल्प लें और योग के जरिए निरोग भारत के निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाई।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संयोजक, व्यवसायिक प्रकोष्ठ सौरभ भूषण शर्मा ने कहा कि योग मनुष्य के शारीरिक, मानसिक एवं आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है एवं योग दुनिया को भारत के द्वारा दी गई अनमोल धरोहर में से एक है इसलिए हम सबको स्वयं योग करना चाहिए एवं औरों को योग करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस अवसर पर मैनेजिंग डायरेक्टर गौरव भूषण शर्मा ने कहा कि यह हम सबके लिए गौरव का विषय है की अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर हमारे देश में सब से अधिक योग शिविर के आयोजन होते हैं और योग की शिक्षा ग्रहण करके यहां के विद्यार्थी अंतरराष्ट्रीय मंचों पर भारत का नाम रोशन कर रहे हैं। इस अवसर पर दिवाकर जैन, अंकित चौधरी,प्रदीप शर्मा,कुमारी सोनिया, सुधीर सैनी, आस मोहम्मद आयुषी शर्मा सागर चौधरी आदि अध्यापक-अध्यापिका एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies