

दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। श्री लक्ष्मीनारायण घाट पर छठ पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। गंग नहर घाटों पर छठ व्रतियों ने डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। इस दौरान घाटों का नजारा बेहर खूबसूरत नजर आया। छठ का आज तीसरा दिन है जो की सबसे महत्वपूर्ण दिन होता है। क्योंकि आज के दिन महिलाएं डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के लिए पूरे दिन व्रत रखती हैं और डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देकर उन्हें फल-फूल समर्पित करती हैं।
इसी को लेकर आज रुड़की के गंग नहर घाटों पर छठ व्रत करने वाली महिलाओं की भारी भीड़ देखने को मिली ऐसा लग रहा था कि यह देवभूमि नहीं बल्कि बिहार और पूर्वांचल है। रुड़की में सूर्य को अर्य्घ देने के लिए बिहार और पूर्वांचल के लोग दोपहर से ही गंग नहर घाटों पर एकत्र हुए और विधि-विधान के साथ सूर्य देव को अर्घ्य दिया और सूर्य देव से परिवार के कल्याण समेत मनोकामनाएं पूरी करने की प्रार्थना की मान्यता है कि जो भी सूर्य भगवान की आराधना सच्चे मन से करता है। उसकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और वो धन-धान्य से पूर्ण हो जाता है।
इस मौके पर विधायक प्रदीप बत्रा, महापौर अनीता अग्रवाल, ललित मोहन अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण मंदिर के अध्यक्ष सुभाष सरीन, प्रणय प्रताप सिंह, डॉ सौरभ गुप्ता, डॉक्टर अनिल शर्मा, रवि राणा, रमन त्यागी, पूर्वांचल एकता समिति की ओर से भजन संध्या का कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसके संरक्षक अभय कुमार पांडे, अध्यक्ष जयप्रकाश उपाध्याय, कोषाध्यक्ष केशव पांडे, अनिल कुमार राव, जितेंद्र सिंह, अश्वनी सिंह, सुधाकर द्विवेदी, जयपाल सिंह, सुशील यादव, मधुर पांडे, एके सिंह, ऋषिकेश सिंह आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies