दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
रुड़की। कावंड यात्रा को सुगम ,सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने बैरागी कैंप एवं कांवड़ पटरी मार्ग से लेकर नारसन बॉर्डर तक संबंधित अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कांवड़ मेले की तैयारियों और व्यवस्थाओं को समय से पूर्ण करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
राज्य सरकार की प्राथमिकताओं में आगामी कांवड़ यात्र को सुगम, सुव्यवस्थित एवं सुरक्षित ढंग से संचालित करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मयूर दीक्षित एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोभाल ने बैरागी कैंप,दक्ष दीप द्वीप,सिंह द्वार, दुर्गा चौक, लाल पुल, जटवाड़ा पुल ज्वालापुर, रानीपुर झाल, बहादराबाद -धनौरी मार्ग, पिरान कलियर होते हुए रुड़की चंद्रशेखर चौक,मंगलौर पुल एवं मोहम्मदपुर- नारसन बॉर्डर तक स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बैरागी कैंप में वाहनों के समुचित पार्किंग व्यवस्था के लिए ईई पीडबलूडी को पार्किंग के लिए जमीन के समलतीकरण और वाहनों के आने जाने के लिए पर्याप्त गेट बनाया जाए जिससे कि वाहनों के आवाजाही में दिक्कत न होने पाए। इसके साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम के लिए जो भी सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध कराई जानी है वो सुविधाएं समय से उपलब्ध कराई जाए,इसके साथ ही सिंचाई विभाग एव जल निगम को बैरागी कैंप क्षेत्र में समुचित पेयजल की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए इसके साथ ही पर्याप्त शौचालय की व्यवस्था बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए, इसके साथ ही विद्युत व्यवस्था को दुरस्त करने को निर्देश अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को दिए। कांवड़ पटरी मार्ग पर जो पेड़ सड़क मार्ग पर आ रहे है उनकी कटिंग के निर्देश संबंधित अधिकारियों के दिए,इसके साथ ही कांवड़ पटरी मार्ग पर जो भी झाड़ियां है उनके भी साफ सफाई के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।उन्होंने लोकनिर्माण विभाग को भी निर्देश दिए है कि कांवड़ पटरी मार्ग में जो भी गड्ढे है उनको भी तत्परता से किया जाए और मार्ग में आवाजाही में दिक्कत हो उन स्थानों को भी दूरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने ये भी निर्देश दिए कि सड़क मार्ग पर जो भी फ्लैस बोर्ड लगे है उनको भी हटाने के निर्देश दिए।
उन्होंने नगर निगम,नगर पालिका,जिला पंचायत को निर्देश दिए है कि उनके क्षेत्र में जो भी शौचालय तैयार किए जाने है वो समय से पूर्ण कर लिए जाए।उन्होंने ये भी निर्देश दिए है कि कांवड़ पटरी मार्ग पर जिन जिन स्थानों पर विद्युत,पानी, स्वास्थ्य सुविधाओं को उपलब्ध कराई जानी है वहां व्यवस्थाएं भी तत्परता से कर ली जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र सिंह डोभाल ने कहा कि सोशल मीडिया पर विशेष ध्यान रखा जाएगा जिससे कि कोई गलत भ्रामक खबर पोस्ट न हो साथ ही कांवड़ यात्रा पर रूट प्लान भी तैयार कर लिया गया है।
इस दौरान नगर आयुक्त रुड़की राकेश चंद्र तिवारी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरकेसिंह,एसपी यातायात जितेंद्र मेहरा,उप जिलाधिकारी रुड़की देवेंद्र नेगी, एसपी देहात शेखर सुयाल,सीओ मंगलोर विवेक कुमार, ईई यूपीसीएल दीपक सैनी, ईई पीएब्लूडी दीपक कुमार, ईई जल संस्थान राकेश गुप्ता, अधिशासी अभियंता सिंचाई ओमजी गुप्ता आदि उपस्थित थे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies