दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। पनियाला रोड स्थित कई गलियों में जलभराव की समस्या को लेकर एक बार फिर से रहीमपुरवासी और नगर निगम आमने सामने नज़र आ रहे हैं। रहीमपुर वासियों ने जेसीबी लगाकर नगर निगम क्षेत्र के पानी की निकासी बंद कर दी उनका कहना था कि इस पानी के कारण उनके घरों में जलभराव की समस्या पैदा हो गई है साथ ही खेतों में फसलें बरबाद हो रही हैं। वहीं मेयर से लेकर नगर आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया और जल्द समस्या के समाधान की बात कही।
रुड़की नगर निगम क्षेत्र के पनियाला रोड स्थित शिवपुरम में जलभराव की समस्या को लेकर लोग एकत्र हो गए। मामला था कि बारिश के बाद गलियों में जमा पानी का और उस पानी की निकासी न होने का। क्योंकि रहीमपुर फाटक के पास से ग्राम प्रधान पति नदीम आलम के नेतृत्व में एकत्र हुए ग्रामीणों ने जेसीबी की मदद से उस पानी की निकासी को बंद कर दिया था जो उनके गांव में घुस रहा था। ग्रामीणों के अनुसार नगर निगम क्षेत्र का पानी उनके गांव की गलियों में नहीं बल्कि घरों तक में घुस रहा है इसके साथ ही उनके खेतों में भरे पानी के कारण फसलें भी बरबाद हो रही है। वहीं पानी बंद किए जाने के बाद निगम क्षेत्र में जलभराव की समस्या और बड़ी हो गई। लोगों की मांग पर समस्या के निरीक्षण को मौके पर मेयर अनीता अग्रवाल,नगर आयुक्त राकेश तिवारी एवं अन्य अधिकारियों ने मौके का निरीक्षण किया। एकत्र हुए लोगों ने कहा कि चाहें कुछ भी हो उन्हें जल निकासी का स्थाई समाधान चाहिए।
लेकिन रहीमपुर द्वारा पानी रोके जाने के बाद नगर निगम ने उस नाले का निरीक्षण किया जो कि गणेशपुर से होते हुए पनियाला और फिर आगे विभिन्न गांवों से गुजरता हुआ कालसी नदी तक जाता है। अब मेयर और आयुक्त उक्त नाले में समस्या का हल ढूंढ रहे हैं और दावा भी किया है कि समस्या का स्थाई समाधान करके देंगे। वहीं दूसरी ओर रहीमपुर से प्रधानपति नदीम आलम ने भी खुले तौर पर बोल दिया कि किसी कीमत पर निगम अपना पानी इस ओर खोलने की न सोचे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies