दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। रोटरी क्लब ने मंगलवार को अन्नपूर्णा दिवस मनाकर नए पदाधिकारियों के साथ कार्यकाल की शुरुआत की। इस अवसर पर विभिन्न स्थानों पर भंडारों का आयोजन कर भोजन वितरित किया गया। वहीं डिस्ट्रिक गवर्नर चुने गए रवि प्रकाश ने भी कार्यकाल की शुरुआत मंदिर में पूजा अर्चना के साथ की। पदाधिकारियों ने कहा कि उनके कार्यकाल का लाभ शहर को मिलेगा।
रोटरी क्लब प्रतिवर्ष एक जुलाई से अपने नए कार्यकाल की शुरुआत अन्नपूर्णा दिवस के रूप में करता है। इस वर्ष रोटरी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रुड़की के प्रमुख उद्योगपति रवि प्रकाश अग्रवाल होंगे उनके पास उत्तराखंड,पश्चिमी यूपी पंजाब, हिमाचल, हरियाणा, चंडीगढ़,समेत अन्य राज्यों की जिम्मेदारी होगी। मंगलवार को उन्होंने कार्यकाल की शुरुआत पूजा अर्चना के बाद शिव मंदिर में भंडारे के साथ की। उसके बाद सिविल लाइंस साईं मंदिर और प्रेम मंदिर में भंडारे का आयोजन किया। रवि प्रकाश ने कहा कि टीम को साथ लेकर समाजसेवा के कई कार्य करने का लक्ष्य है और पूर्ण विश्वास है। कि नए पुराने साथियों के साथ हम ऐसे कार्य करेंगे जिनसे लोगों को सीधा लाभ मिल सके।इस अवसर पर डॉक्टर अजय भार्गव, डॉक्टर सुधीर चौधरी, डॉक्टर विकास त्यागी, मुजीब मलिक,संजीव कौशल,अनुभव गुप्ता,सुधांशु गोयल,दीपक कंसल,मनीषा बत्रा,ऋचा अहलावत,संजय सिंघल,रमेश रावत,अभिषेक गुप्ता,आलोक गर्ग आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies