दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। उत्तरखंड किसान मोर्चा की मासिक बैठक मंगलवार को वन विभाग कार्यालय के बाहर आयोजित की गई। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि क्षेत्र में जंगली जानवर किसानों और उनकी फसलों को काफी नुकसान पहुंचा रहे हैं, लेकिन वन विभाग गहरी नींद में सोया हुआ है। किसानों ने जंगली जानवरों से छुटकारा नहीं मिलने की दशा में जल्द ही वन विभाग के खिलाफ उग्र आंदोलन की चेतावनी दी।
मंगलवार दोपहर बाद नहर किनारे स्थित वन विभाग कार्यालय के बाहर आयोजित बैठक की अध्यक्षता सरदार अवतार सिंह और संचालन दीपक पुंडीर ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड़ ने कहा कि जंगली जानवर लगातार किसानों के खेतों में खड़ी फसलों को बर्बाद कर रहे हैं। इसके साथ ही बंदर, जंगली सुअर, नीलगाय आदि जानवर भी किसानों को परेशान कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग इस पर मौन है। वन विभाग के अधिकारी किसानों की पीड़ा को नहीं समझ रहे हैं जिसे लेकर किसानों में भारी रोष है। उन्होंने जंगली जानवरों से निजात दिलाने की मांग की है। वहीं चौधरी राजेंद्र सिंह ने वन विभाग के अधिकारियों पर लकड़ी ठेकेदारों से सांठ-गाठ का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो विभाग के खिलाफ धरना प्रर्दशन करने को बाध्य होंगे।
इस दौरान धर्मवीर प्रधान, सरेंद्र लंबरदार, मो आजम, मो सुलेमान, बिजेद्र सिंह, महिपाल सिंह, सतबीर सिंह प्रधान, दुष्यंत कुमार, राजपाल सिंह, भंवर सिंह, तेजबीर सिंह आदि किसान मौजूद रहें।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies