News

04-07-2025 18:08:30

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर-उद्यमियों एवं कर्मचारियों के अलावा अन्य ने उठाया लाभ...

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की। मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून एवं रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (RSSIA) के द्वारा में रामनगर, रुड़की में नि:शुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में उद्यमी परिवारों, औद्योगिक इकाई में कार्यरत श्रमिक परिवारों और स्थानीय नागरिकों ने भारी संख्या में भाग लिया और लाभ प्राप्त किया। 

रामनगर औद्योगिक क्षेत्र स्थित जिन्दल फैक्ट्री के समीप आयोजित शिविर का उद्देश्य औद्योगिक क्षेत्र के श्रमिकों, कर्मचारियों तथा निकटवर्ती क्षेत्रों के आम नागरिकों को सुलभता से स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना था। इस शिविर का मुख्य उद्देश्य आमजन तक आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुँचाना और उन्हें रोगों की समय रहते पहचान के लिए जागरूक करना रहा। शिविर में जनरल फिजिशियन, डायटीशियन, हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ (ऑर्थोपेडिक) तथा बीएमडी (Bone Mineral Density) विशेषज्ञ की टीम द्वारा मुफ्त परामर्श प्रदान किया गया। साथ ही रैंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, बीएमडी टेस्ट जैसी महत्वपूर्ण स्वास्थ्य जाँचें भी नि:शुल्क की गईं। शिविर के सफल आयोजन में रुड़की स्मॉल स्केल इंडस्ट्रियल एसोसिएशन (RSSIA) के पदाधिकारियों एवं सदस्यों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम की योजना, समन्वय और संचालन बी बी गुप्ता, अध्यक्ष, पीयूष जिंदल, कार्यक्रम संयोजक, अजय कुमार गर्ग, सचिव,राकेश मित्तल, उपाध्यक्ष, हरी मोहन कपूर राजीव जिंदल, केतन भारद्वाज सहित अन्य उद्यमीयो ने सक्रिय भूमिका निभाई। इस आयोजन को लेकर चेयरमैन केतन भारद्वाज ने कहा, “हमारा उद्देश्य केवल उद्योग क्षेत्र को मजबूत करना नहीं है, बल्कि समाज के समग्र कल्याण में भी योगदान देना है। इस शिविर के माध्यम से हमने स्वास्थ्य सेवाओं को ज़मीन तक पहुँचाने का प्रयास किया है। कार्यक्रम संयोजक पीयूष जिंदल ने बताया कि आने वाले समय में भी इस प्रकार के सामाजिक और स्वास्थ्य से जुड़े आयोजनों को संगठन बढ़ावा देता रहेगा।स्थानीय लोगों ने इस पहल की भूरी-भूरी प्रशंसा की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी इस प्रकार के नि:शुल्क शिविरों का आयोजन नियमित रूप से होता रहेगा।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies