दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। मेट्रो हॉस्पिटल एवं ह्रदय संस्थान रोशनाबाद हरिद्वार की ओर से पिरान कलियर वार्ड तीन सभासद नाज़िम त्यागी के आवास पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 120 लोगो ने लाभ उठाया।शिविर में लोगों को विभिन्न बीमारियों, उनके लक्षणों और रोकथाम के तरीकों के बारे में जानकारी ओर जरूरी दवाइया वितरण की गई। इस अवसर पर डॉक्टर अरशद इकबाल ने बताया कि शिविर में करीब 120 लोगो के स्वास्थ्य की जांच की गई है।जिसमें करीब 40 लोगो को आंखों का चेकअप कर जरूरी दवाइया निशुल्क दी गई हैं और करीब 80 लोगो को जनरल फिजिशियन के द्वारा परामर्श दिया गया। इसके साथ लोगों को मुफ्त चिकित्सा परामर्श, जांच और दवाएं प्रदान की गई हैं ओर लोगो को विभिन्न बीमारियों के लक्षणों ओर रोकथाम के तरीकों के बारे में भी जानकारी दी गई हैं।इस दौरान डॉक्टर विवेक राणा,डॉक्टर प्राची,गौरव कुमार, राहुल सैनी,जितेंद्र गिरी,अरुणिमा यादव,मधु ,गौरव आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies