दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की मंगलौर। लिब्बरहेड़ी गन्ना समिति के चुनाव के चुनाव में निशु राठी निर्विरोध सभापति निर्वाचित हुई। इसके साथ ही विनोद कुमार को उप सभापति चुना गया। चुने गए पदाधिकारियों का समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इसके साथ ही मिठाई बांटकर खुशियां मनाई और आतिशबाजी की।
लिब्बरहेड़ी गन्ना समिति कार्यालय में शनिवार को सभापति और उपसभापति के चुनाव किए गए जिसमें सभापति पद के लिए एक ही नामांकन दाखिल हुआ। वहीं उपसभापति के लिए भी एक ही दावेदार ने नामांकन किया। तय समय में कोई और पर्चा दाखिल न होने के बाद चुनाव अधिकारी अतुल प्रताप सिंह ने निशु राठी पत्नी सुशील राठी को सभापति घोषित किया। इसके साथ ही विनोद कुमार पुत्र अमीरचंद को उप सभापति चुना गया। चुने गए पदाधिकारियों को निर्वाचन अधिकारी ने प्रमाण पत्र सौंपे। अब से पूर्व सुशील राठी की भाभी इस समिति की अध्यक्ष थी अब पत्नी अध्यक्ष निर्वाचित हुई है। वहीं चुनाव सम्पन्न होने के बाद उनके समर्थकों ने जमकर आतिशबाजी की और मिठाई खिलाकर एवं फूल मालाएं पहनाकर उनका स्वागत किया। निशु राठी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए उन्हें यह जिम्मेदारी मिली है
और वह इसका मजबूती के साथ निर्वाहन करेंगी। वहीं सुशील राठी ने कहा कि पहले से अधिक गति के साथ किसानों के हितों का काम किया जाएगा। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कवींद्र चौधरी, राजपाल सिंह, ऋषिपाल बालियान,अनुराग राठी, अश्वनी चौधरी,आदित्य ब्रजवाल,पंकज राठी आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies