दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर कुछ कांवड़ियों का कार सवार राहगीरों के साथ विवाद हो गया। गुस्साए कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर डाली वहीं दूसरे पक्ष ने मारपीट का आरोप भी उनके ऊपर लगाया। वहीं कांवड़ियों का आरोप था कि कार की साइड उनकी कांवड़ में लगी है। वहीं पुलिस ने मामले में अहम भूमिका निभाते हुए विवाद को शांत किया और दोनों पक्षों को शांत कर कोतवाली से रवाना किया।
मामला आज शाम का है जब एक वैगनआर कार सवार लोग हाइवे से पीरपुरा की ओर मुड़ रहे थे और कुछ कांवड़िए उसी रास्ते से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे। कांवड़ियों ने आरोप लगाया कि कार की एक साइड उनकी कांवड़ को लगी है। दोनों पक्षों के बीच बहस शुरू हुई और देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। मौके पर एकत्र हुए कांवड़ियों ने कार को भी नुकसान पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत किया और मामला कोतवाली तक पहुंच गया। वहीं कोतवाली के बाहर कांवड़िए जमा हो गए तो दूसरे पक्ष से भी काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों सीओ मंगलौर विवेक कुमार और कोतवाली प्रभारी शांति कुमार ने दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास शुरू किया। और विवाद आगे बढ़ता उससे पहले पुलिस अधिकारियों ने दोनों पक्षों को शान्त करने के साथ सुलहनामा भी करवा दिया।
पुलिस की समझदारी से बड़ा विवाद होने से टल गया और दोनों पक्ष कोतवाली से चले गए। इस संबंध में एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोभाल का कहना है कि दोनों पक्षों को शांत कर भेज दिया है क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies