News

05-07-2025 23:04:12

मंगलौर विवाद:: मामले में दो नामजद और सात से आठ कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज....

दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::


मंगलौर। दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर हुई घटना के मामले में पुलिस ने एक पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर दो नामजद समेत आठ कांवड़ियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले में अग्रिम कारवाई शुरू कर दी है। 


आज शाम मंगलौर में दिल्ली हाइवे पर कांवड़ियों और राहगीरों के बीच विवाद हो गया था पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत कर कोतवाली से वापस भेज दिया था। वहीं अकबरपुर ढाडेकी निवासी नाजिम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया है कि वह अपनी कार से परिवार की कुछ महिलाओं एवं रिश्तेदार के साथ अकबरपुर झौझा गये थे वहां से अपने घर आ रहे थे जैसे ही उन्होंने हुन्डई शौरूम के सामने से पीरपुरा रोड की तरफ गाड़ी मोड़ी तो वहां पर कार सवार कांवड़ियों ने उन्हें रोककर गाली गलौच करते हुए उन्हें ओवरटेक करने पर नाराजगी जताई। आरोप है कि कांवड़ियों ने उनकी कार को तोडना-फोडना शुरू कर दिया और उन्हें कार से बाहर कर उनकी औरतो के साथ भी मारपीट की। जिनमें दो के नाम सागर पुत्र जयवीर निवासी गांव दोघट थाना दोघट, शिवम त्यागी पुत्र रघुनाथ त्यागी निवासी कैनी थाना खरखोंदा जिला मेरठ हैं। पुलिस ने मामले में नामजद दो के साथ सात से आठ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार का कहना है मामले में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दीजिए।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies