दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर।थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में हुए दो पक्षों के विवाद में पुलिस ने एक पक्ष की ओर से 11 लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरियापुर गांव में शुक्रवार की शाम को शेखर अपने खेत पर सड़क के किनारे फोन पर बात कर रहा था।इस बीच रहमान वहा से गुजर रहा था।उसे लगा कि वह उसे गाली दे रहा हैं। ओर इस को लेकर शेखर ओर रहमान के बीच गालीगलौज ओर मारपीट हो गई हैं।इस बीच कुछ लोगो ने आकर मामला शांत करा दिया।लेकिन कुछ देर बाद वहा ओर लोग आ गए और उनमें मारपीट हो गई जिसमें एक पक्ष स्व शेखर, रोहित और विकास घायल हो गए। ओर महिला को भी चोट आई जिसका उपचार चल रहा हैं।दूसरे पक्ष से रहमान घायल हो गए था।पुलिस एक पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार ने बताया कि एक पक्ष के अनिल सैनी की तहरीर पर रहमान,राशिद,छोटू,सोएब,समीर,साबाज,साजिद ,वाजिद, हुसैन उर्फ गट्टी, अजीम,राकिब निवासी दरियापुर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies