दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। ऑल इंडिया बैंक एम्पलाइज एसोसिएशन के तत्वाधान में विभिन्न ट्रेड यूनियनों की राष्ट्र व्यापी हड़ताल के समर्थन में विशाल प्रदर्शन का आयोजन किया गया। इस राष्ट्र व्यापी हड़ताल को विभिन्न मजदूर यूनियनों, किसान संगठनों,और स्वतंत्र ट्रेड यूनियनों के पदाधिकारी शामिल है।
कैनरा बैंक मकतूलपुरी में आयोजित प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने कहा कि इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल की मुख्य मांगों में बेरोजगारी, महंगाई, काम के घंटे बढ़ाने की मानसिकता पर रोक, श्रम कानूनों में बदलाव का विरोध, और पब्लिक सेक्टर को बेचने की कोशिश का विरोध शामिल है। इसके अतिरिक्त बैंक कर्मियों की मांगों में पर्याप्त भर्ती, पुरानी पेंशन की बहाली, बैंक कर्मियों की सुरक्षा, आउट सोर्सिंग पर रोकथाम आदि विशेष रूप से शामिल हैं। प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कामरेड मन्नू माकिन ने सरकार की मजदूर विरोधी मानसिकता और दमनकारी नीतियों के बारे में जानकारी देते हुए सरकार से मांग की कि वो उपरोक्त मांगों को जल्द से जल्द सुनिश्चित करें ताकि देश में अराजकता और आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न ना हो! प्रदर्शन में विभिन्न यूनियनों के वरिष्ठ एवं सेवा निवृत साथियों ने भी अपने विचार साझा किए और सभी को यूनियन के साथ रहने की सलाह दी।
प्रदर्शन में सभी बैंकों के प्रतिनिधियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जिनमें मुख्यत कामरेड विजय गुप्ता, विनोद गुप्ता, अर्जुन गुप्ता, राकेश सैनी, शशांक भारद्वाज,तरुण त्यागी,निधि अग्रवाल, शोभना दुआ, प्रेरणा राठी, संजय, प्रमोद, नवीन, विपिन, प्रेम सिंह, उदित, हिमांशु, विपिन मालिक, कुलवंत सिंह,पवन, अंकिता, ओमपाल, नीमा, कुलदीप सिंह, तनुश्री सिंघल,मनोज, महेंद्र, अनूप , मयंक, गणेश, माणिक जैन, मोहम्मद शाहनवाज ,अजय, सुधीर, विकास,रोहित, अमित, विनीत, जितेन्द्र आदि ने हिस्सा लिया।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies