दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। इनर व्हील क्लब स्पार्कल के द्वारा बुधवार को गौशाला परिसर में वाटर कूलर लगवाया गया जिसका उद्घाटन विधायक प्रदीप बत्रा ने किया। इसके साथ ही शरबत का वितरण भी क्लब की सदस्यों ने किया।
चावमंडी स्थित गौशाला परिसर में आयोजित कार्यक्रम में फीता काटकर विधायक प्रदीप बत्रा ने वाटर कूलर आमजन को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा समाजहित में किए जा रहे कार्य सराहनीय हैं। उन्होंने कहा कि जल की सेवा बहुत बड़ी मानी जाती है और इस वाटर कूलर का लाभ लोगों को मिलेगा। इसके साथ ही शरबत वितरण भी विधायक द्वारा राहगीरों को किया गया। क्लब की अध्यक्ष निशा सुराना ने कहा कि डिस्ट्रिक प्रॉजेक्ट के तहत इस वाटर कूलर की स्थापना की गई है और आने वाले समय में कई बड़े प्रॉजेक्ट शहर के लिए आयेंगे। कार्यक्रम में गौशाला समिति के अध्यक्ष प्रमोद गोयल, स्तुति गोयल, नीलम मधोक, स्वाति, सोनम, चांदनी, वर्षा, स्वीटी, हरजीत कालरा,साक्षी त्यागी आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies