जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय राजन पुत्र प्रमोद निवासी नारसन खुर्द बिजली विभाग में संविदा लाइनमैन के तौर पर तैनात था। आज दोपहर लगभग एक बजे नारसन कला गांव में खंभे पर चढ़ रहा था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिरकर घायल हो गया। साथी कर्मचारी और मौके पर मौजूद लोग उसे लेकर नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए।

चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रैफर कर दिया। परिजन उसे उपचार के लिए भूमानंद अस्पताल ले गए जहां उपचार के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। युवक की मौत के बाद परिजन शव को लेकर उपखंड पहुंचे जहां उन्होंने विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया कि विभाग द्वारा कर्मचारियों को उचित सुरक्षा उपकरण नहीं दिए गए हैं जिसके कारण इस प्रकार की दुर्घटना हुई है खबर लिखे जाने तक परिजन धरने पर डटे हुए थे।
