दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। विधायक प्रदीप बत्रा ने एलीट कार वॉश का उद्घाटन फीता काटकर किया। उन्होंने कहा कि कार स्वच्छ रखने के शौकीनों के लिए यह सेंटर काफी उपयोगी साबित होगा। वहीं सेंटर संचालक ने बताया कि यहां आधुनिक मशीनों से कार वॉश की जाएगी।
देहरादून रोड स्थित ईदगाह चौक के समीप खोले गए कार वॉश सेंटर के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा आज के समय में लगातार कार की मांग बढ़ती जा रही है तो वहीं उन कारों की रखरखाव के लिए भी इस प्रकार के सेंटरों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पूर्ण विश्वास है कार के शौकीनों के लिए एलीट कार वॉश बहुत उपयोगी साबित होगा। सेंटर के संचालक प्रदुम्न सैनी ने बताया कि यहां आधुनिक मशीनों से कार की धुलाई और सफाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि यह मशीनें चंडीगढ़ और दिल्ली जैसे बड़े शहरों के बाद रुड़की में आई है। उन्होंने कहा कि सामान्य दामों पर कारों की धुलाई और सफाई कार्य किया जाएगा। उन्होंने दावा किया कि जो भी व्यक्ति उनके पास एक बार कार धुलाई करवाने आयेगा वह फिर हमेशा यहीं आया करेंगे।
इस अवसर पर डॉ जयपाल सिंह, मास्टर सोमपाल सिंह, टीकाराम सैनी, संजय सैनी, पवन कुमार, विपिन, पंकज, प्रवीण भारद्वाज, भारत सैनी, चुन्नीलाल , प्रमोद, आदेश सैनी, सुभाष सैनी, अनिल कुमार, नीरज कुमार, राजेन्द्र सैनी, प्रज्वल सैनी, हर्ष सैनी, बेबी सैनी, बबीता सैनी आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies