दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। आशीर्वाद एनक्लेव सोसायटी स्थित श्री बाला जी ज्योतिष प्रतिष्ठान केंद्र में गुरु पूर्णिमा का उत्सव बड़े हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया गया। आचार्य रजनीश शास्त्री ने गुरु के महत्व को बताया। जीवन में हर पल हम कुछ न कुछ सीखते हैं और सिखाने वाले लोग सभी हमारे गुरु होते हैं। माँ व्यक्ति के जीवन की प्रथम गुरु होती है। इसी प्रकार से स्त्री के लिए उसका पति ही गुरु होता है।
जीवन में हमें शिक्षा गुरु से लेकर अनेकों अनेकों मार्गदर्शक मिलते हैं। सभी का सम्मान होना चाहिए। आध्यात्मिक दृष्टि से दीक्षा गुरु का जीवन में बड़ा योगदान रहता है। जो हमारे सारे अज्ञान के ग्रंथियों को खोल देते हैं जीवन में हर पल ज्ञान का प्रकाश भर देते हैं। विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि भारतीय संस्कृति में भगवान से मिलाने का कार्य एक सच्चे सद्गुरु ही करते हैं। पूर्व मेयर गौरव गोयल ने माथा टेककर आशीर्वाद लिया और सनातन संस्कृति के जयजयकार लगाते हुए सभी को गुरुपूर्णिमा की शुभकामनाएँ दीं। इस अवसर पर योगेश त्यागी, अरविंद कश्यप, अरुण कश्यप, संगीता, अमित अग्रवाल, अरुण कुमार, गौरव शर्मा, अमित कुमार, विजेन्द्र माहेश्वरी, विशाल आहूजा, विकल जैन, पूनम त्यागी, शशि सैनी, अनुज कुमार, आचार्य गणेश नौटियाल, आचार्य राम विलोचन पैन्यूली, राजेश्वर रोहिला, भरत शब्बरवाल, गुरसरन जुलका, आरती सेन, अमित सेन, अंसुल त्यागी, सोनू लखा, अवधेश आदि भक्तजन उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies