दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। ज्योतिष गुरुकुलम में गुरु पूर्णिमा धूमधाम से मनाई गई। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भक्तों ने गुरुदेव का पूजन किया महालक्ष्मी का पूजन किया गया व्यास जी का पूजन किया गया और भंडारे के प्रसाद वितरित किया गया।
गुरुदेव रमेश महाराज ने कहा कि गुरु के बिना गति नहीं है जिसका गुरु नहीं उसकी कोई पहचान नहीं होती गुरु के बिना जीवन चलता नहीं है। गुरु वही जो परमात्मा से मिला दे गुरु वहां जो अंधकार को जीवन से दूर कर दे गुरु ईश्वर से मिला देता है। गुरु आत्म साक्षात्कार कर देता है गुरु जीवन में शक्ति भक्ति प्रदान करता है गुरु के बिना जीवन चलता नहीं हमारी सर्वप्रथम गुरु मां होती है। मां सर्वप्रथम गुरु होती है मां के चरणों का आशीर्वाद लेकर आगे बढ़ना चाहिए। फिर हमारे जीवन में आध्यात्मिक गुरु की बहुत बड़ी आवश्यकता होती है जो हमारे जीवन को आगे ले चलते हैं और हमारा जीवन तर जाता है। भंव सागर से गुरु ही पार करता है कबीर दास ने भी गुरु की बड़ी प्रशंसा की है। भगवान श्री कृष्णा भी गुरु चरणों की कृपा से ही विद्या प्राप्त कर पाए भगवान श्री राम ने भी गुरु कृपा से ही विद्या प्राप्त कर पाई। गुरु कृपा से ही भगवान राम ने राक्षसों का अंत किया। गुरु कृपा से ही संसार में कल्याण होता है इसलिए निरंतर गुरु भक्ति करनी चाहिए।
पूर्णिमा गुरु पूर्णिमा का महत्व बताते हुए गुरुदेव रमेश महाराज ने कहा की पूर्णिमा के अवसर पर वेदव्यास जी का जन्म हुआ। इस मौके पर राधा भटनागर, सुलक्षणा सेमवाल, नरेंद्र सिंह नेगी, अध्यक्ष डोईवाला नगर पालिका परिषद पुरुषोत्तम डोभाल, डोईवाला रजनीश सैनी, कमल भोला, सुंदर लोधी, सभासद डोईवाला पंकज चौधरी, पवन शर्मा, सुमन नेगी आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies