दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर गंगा घाट पर आज गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष में गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया।
पंडित रामगोपाल पराशर ने बताया कि गुरु ही मनुष्य को परम ब्रह्म की तरफ ले जाया करते हैं संसार में गुरु से बढ़कर कुछ भी नहीं है बालक का प्रथम गुरु उसकी माता हुआ करती है दूसरा गुरु पिता तत्पश्चात शिक्षा देने वाला गुरु गुरु ही पशु से मनुष्य बनाया करते हैं संसार में कई प्रकार के गुरु हुआ करते हैं गुरु वह शख्सियत है कि संसार में आप सर उठा करके चल सकते हैं हर मनुष्य का यह कर्तव्य बनता है कि अपने गुरु को सम्मान दें। उनका आदर करें आज मंदिर में भक्तों ने हनुमान जी को अपना गुरु मानते हुए उनका पूजन किया तत्पश्चात गंगा माता का पंच अमृत से स्नान कराया गया। उसके बाद गंगा पूजन किया गया और सुंदरकांड के पाठ के बाद आरती और तत्पश्चात प्रसाद वितरण किया गया।
कार्यक्रम में पंडित राम गोपाल पाराशर, पप्पू कश्यप, लव कुश पाराशर, नीता गोयल, सरिता गोयल, बाला, राजकुमारी, दीक्षा, धारा चांदनी, आशीष, सरला, रेखा, सतीश, कुलदीप सैनी, सूर्यकांत सैनी, राज्यमंत्री श्यामवीर सैनी, मंदिर के अध्यक्ष सुभाष सरीन, रश्मि चौधरी आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies