दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। हरिद्वार रुड़की राज्य राजमार्ग पर बेलडा गांव के समीप कांवड़ियों ने एक कार चालक पर कांवड़ में टक्कर मारकर खंडित करने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। कांवड़ियों के द्वारा कार चालक से जमकर मारपीट की गई और कार में भी तोड़फोड़ की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार के लिए भिजवाया वहीं कुछ कांवड़ियों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गई।
जानकारी के अनुसार कुछ कावड़िया गंगाजल लेकर हरिद्वार से अपने गंतव्य की ओर बढ़ रहे थे जैसे ही वह राज्य राजमार्ग पर बेल्डा गांव के समीप पहुंचे तो उन्होंने एक पीछे से आ रही है कि स्कॉर्पियो कार चालक पर आरोप लगाया कि उसकी गाड़ी की टक्कर से उनकी कांवड़ खंडित हो गई है। देखते ही देखते उन्होंने स्कॉर्पियो सवार के साथ मारपीट शुरू कर दी। लोगों ने चालक को बचाया साथ ही सूचना पुलिस को दी गई। इससे पहले कि पुलिस मौके पर पहुंचती तब तक काफी संख्य में एकत्र हुए कांवड़ियों ने कार में तोड़फोड़ कर डाली। मौके पर पहुंची पुलिस ने कांवड़ियों को शांत किया और कुछ को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। वहीं इस संबंध में कोतवाली प्रभारी मणिभूषण श्रीवास्तव ने बताया कि मामले को शान्त कर दिया है। कुछ कांवड़ियों को पूछताछ के लिए लाए हैं।हालात सामान्य हैं।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies