News

11-07-2025 14:11:24

जौरासी हत्याकांड में दो आरोपी गिरफ्तार-अन्य की तलाश जारी...


दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::

रुड़की। ग्राम जौरासी जबरदस्तपुर में हुए हत्याकांड में फरार चल रहे दो 02आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुरानी रंजिश का बदला लेने के लिए घटना को अंजाम दिया था। आरोपियो से अलग-अलग आला कत्ल भी बरामद किए हैं। 


बीते दो दिन पूर्व जौरासी जबरदस्तपुर में खूनी संघर्ष हो गया था जिसमें एक युवक की मौत भी हुई थी। मामले में वादी अमजद पुत्र मोहम्मद अली तहरीर देकर बताया था कि रजा कुरैशी पुत्र अब्दुल वहीद,जैद कुरैशी,अनस कुरैशी पुत्रगण इस्लाम कुरैशी,नौमान कुरैशी पुत्र शाहनवाज कुरैशी,अब्दुल्ला कुरैशी पुत्र,महबूब,आसिफ कुरैशी पुत्र फारूख कुरैशी, माजिद कुरैशी पुत्र इनाम कुरैशी, आमिर कुरैशी पुत्र इदरीश उर्फ कालू,सुऐब कुरैशी पुत्र शहीद, अमजद कुरैशी पुत्र अनवार उर्फ अन्नू,आशु कुरैशी पुत्र तुफैल, फरमान कुरैशी पुत्र असलम निवासीगण ग्राम जौरासी पर आरोप लगाया था कि इन लोगों के द्वारा एक राय होकर लोहे की रॉड, लाठी-डण्डों व धारदार हथियारों से लैस होकर उसके भाई मोहर्रम अली उर्फ लालू व अन्य परिजनों के साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट की गयी। जिस कारण उसकी मृत्यु हो गई। मामले में पुलिस ने कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया। दोनों पक्षों का पूर्व में खेत में गौकशी को लेकर काफी पहले विवाद हुआ था जिसमें दोनों पक्षों के बीच आपसी मतभेद चले आ रहे थे।


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद हरिद्वार द्वारा घटना का संज्ञान लेते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये व आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम के द्वारा अलग-अलग स्तर पर प्रयास करते हुए हत्या के दो आरोपियों  को ग्राम जौरासी में पीर तिराहे के पास से पकड़ा गया। आरोपियों घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल बरामद किए गए। आरोपियों के नाम जैद कुरैशी पुत्र इस्लाम कुरैशी निवासी ग्राम जौरासी जबरदस्तपुर,अनस कुरैशी पुत्र श्री इस्लाम कुरैशी निवासी ग्राम जौरासी जबरदस्तपुर रूडकी थाना कोतवाली रूडकी बताए गए हैं। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव,वरिष्ठ उप निरीक्षक लोकपाल परमार,उप निरीक्षक ध्वजवीर सिंह,कांस्टेबल भूपेन्द्र रणवीर,अनूप,अभिषेक और विशु पवांर शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies