News

11-07-2025 15:27:19

कांवड़ के दौरान बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे बदमाश-तमंचों के साथ गिरफ्तार... पूछताछ के दौरान शहर के कई नामचीन लोगों का उगला नाम,जांच में जुटी पुलिस..


दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::

रुड़की। गंगनहर पुलिस ने अवैध पिस्टल और तमंचा लिए दो बदमाशो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए बदमाश कांवड़ के दौरान बड़ी वारदात करने वाले थे,जिनके प्लान को पुलिस ने  नाकामयाब कर दिया।  


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र में अपराधों की रोकथाम व आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियो व असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाये जाने हेतु निर्देशित किया गया जिसके अनुपालन में प्रभारी निरीक्षक गंगनहर के निर्देशन में एसएसआई अजय शाह कोतवाली गंगनहर और पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों की चैकिंग के दौरान स्वामी विवेकानंद कॉलेज जाने वाले मार्ग रुड़की से रिजवान तथा सलमान उर्फ लाखा नाम के दो संदिग्ध व्यक्ति को एक अवैध तमंचा 315 बोर मय  जिन्दा कारतूस 315 बोर तथा एक अवैध पिस्टल .32 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। पूछताछ के दौरान पकड़े गए बदमाशों ने रुड़की शहर तथा गैर राज्य के कई नामचीन लोगों के नाम उगले है जिनके विरुद्ध भी पुलिस की जांच जारी है। आरोपियों के नाम रिजवान पुत्र हाजी फैयाज निवासी बांदा रोड माहीग्राम रोड  थाना कोतवाली सिविल लाइन रुड़की, सलमान उर्फ लाखा पुत्र अखलाक निवासी रामपुर थाना कोतवाली गंगनहर रुड़की जनपद हरिद्वार उम्र 25 वर्ष हैं।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी, वरिष्ठ उप निरीक्षक अजय शाह,उप निरीक्षक प्रवीण बिष्ट,हेड कांस्टेबल इसरार, पवन नेगी, लाल सिंह,नितिन,प्रभाकर थपलियाल शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies