दैनिक रुड़की (योगराज पाल):::
रुड़की। भारतीय किसान यूनियन रोड़ के बैनर तले किसानों ने शुक्रवार को अधिशासी अभियंता रुड़की शहरी के कार्यालय पर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रर्दशन किया। उन्होंने कहा कि यदि पंद्रह दिनों के भीतर उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो अनिश्चित कालीन धरना प्रर्दशन करेंगे।
शुक्रवार को अधिशासी अभियंता रुड़की शहरी के कार्यालय के बाहर धरने पर बैठे किसानों को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन रोड़ के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड़ ने कहा कि लगातार हो रही बिजली कटौती से किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि जगह जगह बिजली के तार लटके हुए है, जिनसे क्षेत्रों में अक्सर दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। खेतों में लगे बिजली के खंभे टूटे हुए है, किसानों को टयुबवेलों के विद्युत सामग्री नहीं मिल पा रही है, इससे किसान काफी परेशान है। यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष संजीव कुशवाहा ने कहा कि बिजली के नए कनैक्सन के किसान लगातार विद्युत विभाग के कार्यालयों के चक्कर काट रहे है लेकिन उन्हें कनेक्सन नहीं दिए जा रहे है। इसके साथ ही किसानों को बिजली के गलत बिल भेजे जा रहे है। इससे किसानों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि समस्या के समाधान के लिए पहले भी संबंधित अधिकारियों को अवगत कराया गया है लेकिन कोई समाधान नहीं हो सका। उन्होंने अधिशासी अभियंता शहरी को ज्ञापन सौंपकर समस्याओं के समाधान की मांग की है।
किसानों ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो विद्युत कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना प्रर्दशन करेंगें। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष प्रदीप त्यागी, राष्ट्रीय महासचिव विकास शर्मा, राष्ट्रीय प्रवक्ता काजी शहजाद, प्रदेश उपाध्यक्ष इकबाल प्रधान, युवा प्रदेश महामंत्री गजेंद्र चौहान, जावेद अली, इंदर सिंह रोड़, मन्जेस रोड़, अवनीश रोड़, रजत रोड़, निर्मल सिंह, सचिन त्यागी, अनुज त्यागी, कुलदीप त्यागी, प्रवीण कुशवाह, अनिल पुंडीर, हाजी इरसाद, अनीस प्रधान आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies