दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। नगर पंचायत पाडली गुर्जर की आज शुक्रवार को हुई बोर्ड बैठक में सभासदों ने तीन विभिन्न क्षेत्रों में पानी की टंकियां लगाने का प्रस्ताव रखा। इसके अलावा पाडली में जयंती पार्क बनवाने को लेकर भी चर्चा हुई।
पाडली गुर्जर नगर पंचायत में बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अध्यक्ष व झबरेड़ा विधायक सहित सभासदों ने अधिकारियों के सामने अपने अपने क्षेत्र की समस्याएं रखी। साथ ही क्षेत्र में होने वाले विकास कार्यों को लेकर भी चर्चा की। बोर्ड बैठक में सभासदों ने पनियाला, पाडली और शक्ति विहार में पेयजल समस्या को देखते हुए यहां पर पानी की टंकी बनाने का प्रस्ताव रखा गया। इसके अलावा पनियाला में सभा की जमीन पर बनाए गए कूड़ेदान को हटवाने की बात भी रखी। बैठक में पाडली में जयंती पार्क का अनुमोदन भी किया गया। इस दौरान अध्यक्ष शाहरून ने बताया कि शक्तिविहार में झील से पानी निकालने के लिए इंजन लिया है, इससे बड़ी संख्या में लोगों की समस्या का हल होगा। उन्होंने बताया कि कई सभासदों ने अपने यहां की समस्याओं को हल करवाने की मांग उठाई। बैठक में ईओ राहुल उनियाल ने बताया कि यह बोर्ड बैठक प्रस्ताव रखने के लिए बल्कि बोर्ड बजट की जानकारी देने के लिए रखी गई थी।
इसमें उन्होंने बताया कि नगर पंचायत को एक करोड़ शासन से और डेढ़ करोड 15वें वित्त आयोग से मिलता है। अगली बैठक में बजट के आधार पर प्रस्ताव रखे जाएंगे। बैठक में झबरेड़ा विधायक वीरेंद्र जाती, साहिल, वसीम अली, महरोज, जावेद, मंजू, शाहबाज, साहिबा, शकिना आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies