News

12-07-2025 20:02:58

सैनी जागृति मिशन ने 250 मेधावी छात्र-छात्राओं एवं अन्य प्रतिभाओं का किया सम्मान-कनाडा के पूर्व सांसद रहे मुख्य अतिथि...

दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::


रुड़की। सैनी जागृति मिशन ने 250 मेधावी छात्र-छात्राओं सहित खेल व संगीत आदि क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान वक्ताओं ने युवा वर्ग को कड़ी मेहनत और अनुशासन में रहते हुए जीवन में आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया। 

रुड़की हरिद्वार रोड स्थित पीतांबर फॉर्म के सभागार में महाराजा शूरसैनी, महात्मा ज्योतिबा फूले व माता सावित्रीबाई फुले के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर अतिथियों ने समारोह का शुभारंभ किया। 

मुख्य अतिथि गुलाब सिंह पॉलीटिकल एडवाइजर कनाडा ने कहा कि युवा उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश व समाज की दिशा बदल सकते हैं । उन्होंने कहा कि आज के इस कड़ी प्रतिस्पर्धा के दौर में अपने महापुरुषों के उच्च आदर्शो को आत्मसात कर शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित करने होंगे तभी समाज का पिछड़ापन भी दूर होगा और समाज विकास की मुख्य धारा में भी शामिल हो सकेगा। 

विशिष्ट अतिथि डॉ मदन सैनी चांसलर सिक्किम गुरुकुल विद्यापीठ यूनिवर्सिटी सिक्किम, पवन सैनी चेयरमैन महात्मा गांधी आर्गेनिक यूनिवर्सिटी सिक्किम,सुमेन्द्र सैनी चेयरमैन आर्गेनिक एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी सिक्किम,वरिष्ठ समाज सेविका डॉ मोनिका सैनी हरियाणा, वरिष्ठ समाजसेवी हिसम सिंह सैनी , सुमेर चन्द्र सैनी हरियाणा, राज्य मंत्री श्यामवीर सैनी ने बोलते हुए कहा कि तरक्की के सभी रास्ते शिक्षा के दरवाजे से होकर खुलते हैं । कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प, अनुशासन से प्राप्त की गई संस्कारित शिक्षा के माध्यम से ही युवा हर क्षेत्र में आगे बढ़ सकता है । सभी वक्ताओं ने मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनसे देश व अपने समाज का नाम रोशन करने का हौसला लेकर भी आगे बढ़ने का आह्वान किया। 

इस दौरान युवा गायक कलाकार संदीप सैनी उर्फ साइन ने धार्मिक/ देश भक्ति गीत सुनाकर श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया। 

इंजी के पी सिंह सैनी की अध्यक्षता तथा सैनी जागृति मिशन के अध्यक्ष सुंदरपाल सैनी व पंकज सैनी के संचालन में आयोजित समारोह में सैनी जागृति मिशन के पदाधिकारी सीए युद्धवीर सिंह सैनी, , आशीष सैनी, कर्म सिंह सैनी,राजकुमार सैनी, प्रीतम सिंह सैनी सुभाष सैनी, बीपी सैनी, शीलचंद सैनी,आदेश सैनी, महेंद्र सिंह सैनी, जितेन्द्र सैनी, अनुज सैनी,पवन सैनी, डॉ रोहन सैनी,राजेश सैनी, संजय सैनी, अशोक सैनी, अखिल सैनी,अमन सैनी,शेखर सैनी ने सभी अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।समारोह में बसपा प्रदेशाध्यक्ष प्रदीप सैनी,प्रो आर के सैनी, चंद्रभान सैनी, एसके सैनी, नरेंद्र सैनी, समय सिंह सैनी, विजय सैनी संजय सैनी एडवोकेट पवन आर्य, सोमपाल आर्य, सौ सिंह सैनी सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं, उनके अभिभावक उपस्थित रहे।‌

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies