दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर।कांवड़ में नियमों का पालन करवाने के लिए पुलिस सख्त है। वहीं इसी कड़ी में तय मानको से ऊपर डीजे लाने वालों पर हरिद्वार पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए मंगलौर क्षेत्र से 3 दर्जन से अधिक डीजे उतरवाकर वापस भिजवाये हैं।
कांवड़ यात्रा को शांतिपूर्वक सम्पन्न करने में जुटी हरिद्वार पुलिस लगातार अलर्ट मोड पर काम कर रही है। वहीं इस बार डीजे को लेकर भी पुलिस द्वारा मानक तय किए गए हैं। इसी क्रम में मंगलौर क्षेत्र में तय मानकों से अधिक क्षमता वाले डीजे सिस्टम लाने वालों पर सख्त कार्रवाई की गई।
हरिद्वार पुलिस ने आज तीन दर्जन से अधिक डीजे सिस्टम मौके पर उतरवाकर उन्हें वापस भेज दिया। यह सभी डीजे तय ध्वनि सीमा, साइज एवं नियमों के विरुद्ध पाए गए थे।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि कोई भी डीजे तय मानकों के विपरीत पाया गया तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी, जिसमें डीजे को सीज करना, वाहन जब्त करना और आवश्यकता अनुसार अभियोग दर्ज करना शामिल है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies