दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। युवा भाजपा नेता ध्रुव गुप्ता की ओर से आयोजित पांचवे कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन शनिवार को विधायक प्रदीप बत्रा और जिलाध्यक्ष मधु सिंह ने संयुक्त रूप से किया। शिविर में कांवड़ियों को भोजन, नाश्ता और दवाइयां वितरित की जायेगी।
कांवड़ पटरी स्थित नगर निगम कॉम्प्लेक्स के सामने आयोजित शिविर का उद्घाटन कर विधायक प्रदीप बत्रा ने कहा कि शहर के लोग सौभाग्यशाली है कि उन्हें शिव भक्तों की सेवा का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इन शिव भक्तों के कारण रुड़की शिव की भक्ति में रंगी नजर आ रही है। जिलाध्यक्ष डॉक्टर मधु सिंह ने कहा कि कांवड़ियों की सेवा के लिए कई स्थानों पर शिविर लगे हैं और शासन भी पूरी मुस्तैदी के साथ उनकी सुविधाओं का ध्यान रख रही है। कार्यक्रम संयोजक ध्रुव गुप्ता ने कहा कि शिविर तब तक चलेगा जब तक यहां कांवड़िए आते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस दौरान शिव भक्तों विभिन्न व्यंजन परोसे जाएंगे और मेडिकल संबंधी सभी सुविधाएं भी उपलब्ध रहेंगी। कार्यक्रम में माटी कला बोर्ड के उपाध्यक्ष शोभाराम प्रजापति, पूर्व पार्षद विवेक चौधरी, अफजल मंगलौरी, रवि राणा,नवीन जैन, संजय त्यागी, सौरभ सिंघल,विश्वतोष सिंह, अंकुश राज,संजीव मेंहदीरत्ता आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies