दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। लंबे इंतजार और समिति के प्रयासों के बाद सोमवार को कुमाऊनी समाज को अपना भवन मिल गया। दोपहर में हवन कर भवन का उदघाटन किया गया। इस दौरान समिति की ओर से भंडारे का भी आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में क्षेत्रवासियों की भीड़ उमड़ी। समाज की महिलाओ ने नाच-गाकर भवन मिलने की खुशी का इजहार किया।
अशोक नगर, ढंडेरा में भवन उदघाटन के अवसर पर कुमाऊं संस्कृति विकास समिति के अध्यक्ष विजय बानी ने कहा कि भवन बनने से समाज के समस्त लोगों में खुशी का माहौल है। महिलाएं, बच्चे खुशी से फूले नहीं समा रहे है। समाज के लोग अब अपने सभी आयोजन भवन के अंदर ही कर सकेंगे। एक छत के नीचे बैठकर सभी एक-दूसरे से अपनी खुशी साझा कर सकेंगे। वह इसके लिए भूमि दान दाता मथुरा दत्त कांडपाल को धन्यवाद देते हैं।समिति के संस्थापक, पूर्व अध्यक्ष देव सिंह सामन्त ने कहा कि आज कुमाऊं समाज के लिए वास्तव में खुशी का माहौल है। वह समिति के प्रयासों और भवन में सहयोग करने वाले समाज के सभी लोगों का धन्यवाद व्यक्त करते हैं। हवन के बाद समिति द्वारा भूमि दान दाता मथुरा दत्त कांडपाल और उनकी पत्नी का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
इस अवसर पर ढंडेरा नगर पंचायत चेयरमैन सतीश नेगी, इंटक जिलाध्यक्ष उदय सिंह पुंडीर, बबलू राणा, समिति की ओर से खुशहाल सिंह पपोला, लक्ष्मण सिंह ज्याला, पूरण सिंह ज्याला, गणेश भट्ट, इंदर सिंह, बबलू राणा आदि मौजूद रहे
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies