दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव समीर आलम में अनंगपुर गांव के ध्वस्तीकरण के आदेश को अंग्रेजी सरकार का फरमान बताया है। उन्होंने कहा कि अनंगपुर गांव गुर्जर समाज की धरोहर है और समाजवादी पार्टी इस मामले में गुर्जर समाज के साथ है।
मीडिया को जारी विज्ञप्ति में समीर आलम ने कहा कि अनंगपुर गांव को ध्वस्त करने का आदेश सरकार ने रातों रात जारी कर अपनी मानसिकता को दर्शाया है। उन्होंने कहा कि आज पूरा देश अनंगपुर गांव के साथ है तब भी भाजपा सरकार पीछे हटने को तैयार नही है यह उनकी तानाशाही को दर्शाता है। कहा कि अगर अनंगपुर गाँव को उजाड़ने वाला आदेश वापस नहीं होता तो वह और उनकी टीम एवं समाजवादी पार्टी उत्तराखंड के अंदर रोड पर आकर विरोध प्रदर्शन करेंगे और अगर विधान सभा तक भी आंदोलन करना पड़े तो करेंगे। कहा कि समाजवादी पार्टी गुज्जर समाज के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ने का काम करेगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies