News

15-07-2025 14:43:43

20 साल पहले परिजनों से बिछड़ा कलियर में बाबा बनकर घूम रहा था-ऑपरेशन कालनेमी ने परिजनों से मिलवाया..

दैनिक रुड़की (इकराम अली)::


पिरान कलियर।ऑपरेशन कालनेमी का तहत कलियर पुलिस ने तीन बाबाओं को थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया हैं। पुलिस लगातार क्षेत्र में अभियान चलाकर फर्जी बाबाओं को गिरफ्तार कर रही हैं। एक बाबा को उसके परिजनों के सपुर्द किया गया।


ऑपरेशन कालनेमी अभियान के तहत पिरान कलियर थाना क्षेत्र में अभियान के तहत दरगाह क्षेत्र और कावड़ पटरी पर बाबाओं के भेष में तंत्र मंत्र ,जादू-टोना कला दिखाकर भीड़ को आकर्षित करने वाले तीन बाबाओं को गिरफ्तार कर लिया और पहचान सम्बन्धी कागजात तलब किये लेकिन वह कोई कागजात नही दिखा पाया। पुलिस ने उसके गृह थाना बिलारी मे जांच पडताल पर जानकारी मिली कि यह बाबा 2005 करीब 20 वर्षो से घर से लापता हैं। बिलारी थाने से बाबा के घरवालों का नम्बर की जानकारी लेकर उनसे संपर्क कर बताया तो उसके परिजनों को उसके परिजन रोते विलखते थाना पिरान कलियर पर आये जिसे उसके परिजनो से मिलाकर उनके सुपुर्दगी कर रूखसत किया। जाते जाते परिजनो के आंखो मे एक आशा की उम्मीद जाग कर 20 वर्ष के वनवास के बाद खुशी के आंसू निकालते हुए हरिद्वार पुलिस के इस अभियान की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया ऑपरेशन कालनेमी के तहत जितेन्द्र पुत्र कुंवरपाल निवासी दलपतपुर थाना बिलारी जिला उ0प्र0 उम्र 40 वर्ष,जैद पुत्र गुलजार नि0 नबाब गंज निकट मदीना मस्जिद सहारनपुर उम्र 21 वर्ष और रण सिंह पुत्र कलिराम नि0 हीरा सिंह थाना सदर अम्बाला उ0प्र0 उम्र 56 वर्ष को गिरफ्तार कर एक बाबा को उसके परिजनों के सपुर्द किया गया और अन्य दोनो बाबाओं को नियमानुसार माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किये जा रहा है। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रविन्द्र कुमार,एसएसआई बबलू चौहान , जमशेद अली,सचिन सिंह,जितेंद्र सिंह, नीरज कुमार शामिल रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies