दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर। एएनटीएफ हरिद्वार ने 21 किलोग्राम गांजा के साथ तस्कर दबोचा है। बरामद गांजे की बाजार क़ीमत लाखों में बताइ गई है। आरोपी कांवड़ मेले के दौरान मुनाफा कमाने की फिराक में थे।
एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोभाल की ऊर्जावान अगुवाई में कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने को जुटी हरिद्वार पुलिस अन्य मोर्चों में भी लगातार काम कर रही है। नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए विशेष तौर पर गठित A.N.T.F. टीम हरिद्वार ने सोमवार रात थाना कलियर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बेडपुर स्थित साहजीपीर तिराहा से गाजियाबाद उत्तरप्रदेश निवासी साबिर हुसैन को 21 किलोग्राम अवैध गांजे के साथ पकड़ा है।
पूछताछ में तस्कर ने बताया कि वह काफी समय से ये काम कर रहा है इससे पहले दो बार एनडीपीएस एक्ट के मामले मे जेल जा चुका है। बरामद गांजा के बारे में उसने बताया कि वह यह खेप दिल्ली निवासी व्यक्ति से खरीद कर लाया था जिसे बेडपुर कलियर निवासी महिला को सप्लाई किया जाना था।
बरामदगी के आधार पर थाना कलियर में मुकदमा दर्ज कर वांछित पुरुष और महिला कि तलाश की जा रही है।पुलिस टीम में निरीक्षक विजय सिंह,उप निरीक्षक रणजीत तोमर,हेड कॉन्स्टेबल मुकेश हेड कॉन्सटेबल सुनील और कांस्टेबल दीपा शामिल रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies