दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। गंगनहर में नहा रहे कांवड़ियों को दुर्घटना होने की आशंका के चलते पुलिस ने वहां से हटाया। साथ ही समझाया कि नहर में नहाने से दूरी बनाए और स्नान के लिए नल आदि का इस्तेमाल करें।
मंगलवार को पुलिस सहायता केन्द्र गंगनहर पुल पर एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई कि कुछ कांवड़िए गंगनहर में नहा रहे हैं। जिनके साथ कोई भी दुर्घटना हो सकती है। सूचना पर अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी ने पुलिस टीम को साथ लेकर तत्काल मौके पर पहुंचे एवं उक्त कावड़ियों को जो नीचे नहर में नहा रहे थे उन्हें समझा बुझाकर कहीं भी नहर में नहाने से मना करते हुए उनके गंतव्य को रवाना किया। इसके बाद सभी कावड़ियों ने उत्तराखंड पुलिस का तहे दिल से आभार प्रकट किया। अपर उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह राठी ने बताया मंगलौर नहर पुल एवं फ्लाईओवर के नीचे उसके आसपास सभी जगह गस्त करके समय-समय पर चेक किया जा रहा है। अगर कोई कावड़िया नहर में नहाता हुआ मिल रहा है तो उसको समझा बुझा कर हटाया जा रहा है ताकि कावड़िया के साथ कोई जनहानि ना हो सके।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies