दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
पिरान कलियर।धनौरी में भारतीय उत्थान परिषद ट्रस्ट की ओर से धनौरी के तिरछे पुल पर कावड़ सेवा शिविर लगाया गया है। जिसमें मुख्य शिक्षा अधिकारी के के गुप्ता शिविर स्थल पर पहुंचे और आयोजको के साथ कावड़ियों को पानी और फिर सीलबंद पेय पदार्थ वितरित किए।इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता ने कहा कि सनातन धर्म मानव सेवा की शिक्षा देता है। मानव की सेवा से बढ़कर दूसरा कोई सेवा कार्य नहीं है। उन्होंने कहा कि गंगाजल लेकर सैकड़ो किलोमीटर जाने वाले कावड़ियों की स्थानीय लोगों को हर संभव सहायता करनी चाहिए। भोले के भक्त हमारे प्रदेश के मेहमान हैं। भारतीय उत्थान परिषद के सचिव हर्ष सैनी ने कहा कि उत्तराखंड देवभूमि और हरिद्वार देवभूमि का प्रवेशद्वार है।
हमारे सेवाभाव से यही भावना प्रदर्शित होनी चाहिए। इसअवसर पर डॉ. योगेश कुमार, हेमंत सैनी, विजय रौतेला, नितिन सैनी, तेजपाल, छोटेलाल,राकेश रावत, सुरेन्द्र, अर्जुन, चरण सिंह, प्रमोद लाला आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies