दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::
रुड़की। इनरव्हील क्लब ने गूंज समाज सेवा संघ के साथ बाढ़ पीड़ितो के लिए एक राहत सामग्री संग्रह कैम्प का आयोजन किया । शिविर के माध्यम से जरूरत का सामान और खाद्य सामग्री एकत्र की गई। जिसमें जरूरत के समान के साथ कुछ धनराशि भी दी गई। शिविर में शहर के काफ़ी लोगों ने बढ़चढ़कर भागीदारी की। इस अवसर पर सहयोग के लिए गूंज की टीम के साथ क्लब की अध्यक्षा रजनी नागपाल,ज़ोनल काउंसलर शशि कीर,एसी मेम्बर सुजाता आहूजा,फराह मलिक , संगीता पुरूथि,चंचल,नेहा गुलाटी,नीलू, पूजा, सरिता , वीणा आदि उपस्थित रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies