News

17-07-2025 16:42:12

इमलीखेड़ा में शिविर लगाकर की कांवड़ियों की सेवा...

दैनिक रुड़की (इकराम अली)::


पिरान कलियर।हरिद्वार में जगह-जगह कांवड़ियों की सेवा के लिए कैंप लगाए हुए हैं। इन कैंपों में सेवादार अपने तरीके से कांवड़ियों की सेवा कर रहे हैं।भगवानपुर मार्ग पर इमलीखेड़ा में सैनी चौक और माजरी चौक पर कांवड़ियों के लिए भंडारे का आयोजन हवन पूजन कर किया गया।जिसमे भक्तों ने प्रसाद रूपी भोजन ग्रहण किया।


बृहस्पतिवार को इमलीखेड़ा में भगवानपुर बाईपास मार्ग माजरी चौक पर अखिल भारतीय हिंदू क्रांति दल और सैनी चौक पर यूपी के सह प्रभारी मुनीश सैनी इमलीखेड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज सैनी ने सहकारी समिति के पूर्व चेयरमैन अनिल पाल,जयभगवान सैनी ने भंडारे का शुभारंभ ने किया।वहीं माजरी चौक पर हवन पूजा ओर आरती की गई। इस दौरान मुनीश सैनी और नगर पंचायत अध्यक्ष मनोज सैनी ने कहा की शिव भक्तों की सेवा से बढ़कर कोई भी सेवा नही है।शिव भक्तों की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है।सावन माह में देश के कोने कोने से लाखो की संख्या में शिव भक्त हरिद्वार से गंगा जल लेने पहुंचे रहे है और गंगा जल लेकर अपने गंतव्य की ओर जा रहे है। उत्तर प्रदेश के सह प्रभारी एवं भाजपा नेता मुनीश सैनी ने अन्य ओर भंडारों का भी शुभारंभ किया।इस मौके पर सहकारी समिति अध्यक्ष अनिल पाल,जयभगवान सैनी,सत्यप्रकाश सैनी, बसंत सैनी,शानू गोयल,नितिन सैनी,संदीप सैनी,अजय गोयल, पप्पू कश्यप,पंकज पाल,शुभम सैनी ,आकाश सैनी, नीलू,समेर चंद ,प्रमोद सैनी आदि उपस्थित रहें।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies