दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। मंगलौर में अचानक हुए एक विवाद में कस्बे का राजनीतिक माहौल उस समय गरमा गया जब दो पक्षों में विवाद हो गया। इसमें एक पक्ष नगर पालिका कर्मी ने साभासद पति पर मारपीट का आरोप लगाया है तो वहीं दूसरे पक्ष सभासद पति ने पूर्व पालिकाध्यक्ष एवं उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप लगाया है। दोनों पक्षों की ओर से तहरीर पुलिस को दी गई है।
मंगलौर नगर पालिका सभासद के पति सफी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनके साथ पूर्व पालिकाध्यक्ष चौधरी इस्लाम एवं समर्थकों ने मारपीट की है इसके साथ ही उनकी जेब में रखे पचास हजार रुपए भी लूट लिए हैं। वहीं दूसरी ओर पालिका कर्मचारी रिजवान पुत्र मुकर्रम निवासी मोहल्ला किला ने तहरीर देकर बताया कि शफी पुत्र शमीम के सामने उनके परिवार का सदस्य चुनाव लड़ा था तब से शफी उनके साथ रंजिश रखता है आरोप है कि आज वह नगर पालिका कार्यालय में आए और मेरे साथ गाली गलौज और मारपीट कर डाली। आरोप है कि हाथ में जरूरी कागजातों की फाइल लेकर फाड़ दी। वहीं तहरीर दिए जाने के दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष भी पालिका कर्मचारी के साथ खड़े नजर आए। पुलिस को दोनों पक्षों की ओर से तहरीर मिली है पुलिस मामले में जांच कर कारवाई की बात कह रही है।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies