दैनिक रुड़की ब्यूरो::
रुड़की।बैटरी चोरी के आरोप में कुछ लोगों ने एक युवक की जमकर बेरहमी धुनाई कर डाली। मामले की वीडियो वायरल हुई है। वहीं मारपीट करने वालो ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया है।
बताया गया है कि मंगलौर में बीज गोदाम के समीप एक बेकरी है। बेकरी पर रखे जरनेटर की बैटरी चोरी हो गई थी। सीसीटीवी चेक करने पर पता लगा कि कस्बे के ही एक युवक द्वारा बैटरी चोरी की गई थी। बेकरी स्वामी द्वारा मामले की जानकारी पुलिस को देने के बजाए खुद ही आगे की कारवाई करने का प्लान बनाया और उक्त युवक को पकड़कर बेकरी लेकर आ गए। जहां उक्त आरोपी युवक की जमकर धुनाई शुरू कर दी गई।जिसकी वीडियो भी जमकर वायरल हुई जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ लोग उक्त युवक को राबड़नुमा पाइप और हाथों से उसके साथ जमकर मारपीट कर रहे हैं। युवक अपने आपको बचाने के लिए इधर से उधर भागने का प्रयास करता है लेकिन मारपीट करने वाले लोग उसे बार बार पकड़कर मारते हैं
उसके बाद युवक को एक बाइक पर बिठाकर लेकर जाते हैं बताया गया है कि उसे मारपीट करने के बाद एक बाइक पर बिठाकर दो युवक कहीं लेकर जाते हैं उसे कहां ले जाया गया इसकी जानकारी नहीं है। हालांकि उनके द्वारा पुलिस के पास ले जाने की बात कही गई थी।है। वहीं इस संबंध में कोतवाली प्रभारी शान्ति कुमार का कहना है मामला उनके संज्ञान में नहीं है जानकारी लेकर कारवाई की जाएगी।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies