दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। सैनी आश्रम प्रबंधन समिति ज्वालापुर की शुक्रवार को हुई बैठक में आश्रम की छवि धूमिल करने वालों पर कार्रवाई पर विचार विमर्श किया गया। इसके साथ ही समिति की नियमावली में संशोधन और नई सदस्यता खोले जाने की भी बात पदाधिकारियों ने कही।
देहरादून रोड स्थित द्वारिका ग्रीन अपार्टमेंट में आयोजित बैठक की अध्यक्षता पूर्व गृह मंत्री उत्तरप्रदेश रामसिंह सैनी ने की। वक्ताओं ने कहा कि सैनी आश्रम के विरुद्ध फैलाए जा रहे दुष्प्रचार के खिलाफ समिति ठोस कदम उठाएगी। जो लोग आश्रम की छवि धूमिल करने का काम कर रहे हैं उन्हें उन्हीं की भाषा में जवाब दिया जाएगा। वहीं सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि समिति की नियमावली में संशोधन कर सदस्यता खोली जाएगी। इसके लिए जल्द ही रजिस्ट्रार कार्यालय में प्रस्ताव दिया जाएगा। बैठक का संचालन जिला पंचायत सदस्य हरिद्वार संजय सैनी ने किया। इस अवसर पर संजय कुमार,मनोज सैनी, चंद्र मोहन राणा, अजय कुमार सैनी, ललित सैनी, आदेश सैनी सम्राट, राजेंद्र सैनी,विकास प्रधान आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies