आज उक्त संबंध में कॉलेज प्रांगण में एक बैठक हुई, जिसमें वेतन न मिलने के कारण होने वाले समस्याओं पर चर्चा हुई और सभी ने अपने विचार रखे और कहा कि 24 जुलाई से सभी शिक्षक शिक्षणेतर कर्मचारी 10:00 बजे अपना विरोध दर्ज कराएंगे तथा वेतन मिलने तक काली पट्टी बांधकर कार्य करेंगे। वही महाविद्यालय में मीडिया आदि के माध्यम से वेतन न मिलने का प्रचार किया जाएगा, वही वेतन न मिलने की स्थिति में भविष्य में सभी शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी हड़ताल जैसे कदम उठाने को भी बाध्य होंगे और उसकी समस्त जिम्मेदारी कॉलेज प्रशासन की होगी।

शिक्षक व शिक्षणेत्तर कर्मचारियों ने बैठक में कहा कि चार माह का वेतन न मिलना आम जीवन में कितनी कठिनाइयों भरा होता है, क्योंकि इस महंगाई वाले हालात में जीवन यापन करना बड़ा मुश्किल होता है। ऐसे में यदि कॉलेज प्रशासन चार-चार महीने का वेतन रोकेगा, तो उनकी जीविका कैसे चलेगी। यह गंभीर विषय है। बाद में सभी ने कॉलेज प्राचार्य को मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा। बैठक में राजीव गुप्ता, सोनिया, नरेश, धर्मवीर, अमित अग्रवाल, आदेश सैनी, तनु वीर, तेजपाल, हरीश आदि समस्त शिक्षक शिक्षणेत्तर कर्मचारी मौजूद रहे।
