
दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। आईआईटी के केमिकल इंजीनियरिंग विभाग के सभागार में चिन्मय मिशन रुड़की द्वारा आयोजित दो दिवसीय ज्ञान यज्ञ में चिन्मय मिशन की संत आचार्य विमलानंद चिन्मय मिशन केंद्र कोइम्बतूर द्वारा अपने प्रवचनों में उन्होंने आध्यात्मिक ज्ञान के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि यह हमें जीवन के सही मार्ग पर चलने में मदद करता है। साथ ही उन्होंने मानव मूल्यों के पालन पर जोर दिया और कहा कि ये मूल्य हमें एक बेहतर इंसान बनाने में मदद करते हैं।
 उन्होंने जीवन के उद्देश्य को समझने और उसे प्राप्त करने के लिए प्रयास करने की आवश्यकता पर बल दिया। कहा कि चिन्मय मिशन के संतों के प्रवचनों से लोगों को आध्यात्मिक ज्ञान और जीवन के सही मार्ग के बारे में जानकारी मिलती है। दो दिवसीय ज्ञान यज्ञ के इस प्रवचन कार्यक्रम में रुड़की नगर विधायक प्रदीप बत्रा की  धर्मपत्नी मनीषा बत्रा, इंजी. दिनेश पवार, के साथ ही चिन्मय मिशन रुड़की के अध्यक्ष सीए हेमंत अरोड़ा सहित अन्य लोगों द द्वारा इस ज्ञान यज्ञ में पहुंचकर संत स्वामिनी आचार्य विमलानंद का पुष्पगुच्छ देकर आशीर्वाद लिया व उनका स्वागत किया किया व उनके प्रवचनों को सुना।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies