दैनिक रुड़की (फिरोज खान)::
मंगलौर। पुलिस द्वारा चलाए गए ऑपरेशन मिसिंग मोबाइल से कई लोगों के चेहरे खिल गए, मंगलौर पुलिस ने लाखों रुपए की कीमत के खोए हुए 157 मोबाइल बरामद कर उनके स्वामियों को सौंप दिए, मंगलौर कोतवाली में सीओ मंगलौर विवेक कुमार ने फोन स्वामीयों को उनके खोए हुए फोन सौंपे
, दरअसल हरिद्वार पुलिस ने लंबे समय से ऑपरेशन मिसिंग मोबाइल अभियान चलाया हुआ हे। जिसके तहत साइबर सेल की एक विशेष यूनिट लोगो के खोए हुए मोबाइलों को ढूंढने के लिए दिन रात मेहनत कर रही है जिसके  खोए हुए मोबाइल की सूचना अपने निकटम थाने में देनी होती है
 उसके बाद विशेष यूनिट टीम पोर्टल का उपयोग करते हुए खोए हुए मोबाइलों की खोजबीन में लग जाती है मोबाइल की लोकेशन के आधार पर भारत के विभिन्न राज्यों में संपर्क स्थापित कर फोन वापस लेकर आती है कोतवाली में तैनात सिपाही जफ़र अली और सिपाही मजीद ने खोये हुए फोन को ढूंढ़ने में अहम भूमिका निभाई
 जिसको लेकर सीओ मंगलौर ने दोनों सिपाहियों कि पीठ थपथपाई. सीओ विवेक कुमार ने बताया कि मंगलौर कोतवाली में बीते 11 महीने से चलाए जा रहे 'ऑपरेशन मिसिंग मोबाइल' के तहत साइबर सेल टीम द्वारा करीब 25 लाख रुपए से ज्यादा कीमत के 157 मोबाइल फोन खोज चुकी है.
 वहीं रविवार को एक-एक कर सभी मोबाइल स्वामियों को उनके खोए मोबाइल सौंपे गए. जिनमें से कुछ फोन विभिन्न राज्यों से आए यात्रियों और कुछ मोबाइल स्थानीय निवासियों के शामिल रहे। खोए हुए फोन स्वामी फोन वापस पाकर खुश हुए ओर मंगलौर पुलिस का आभार जताया।

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies