दैनिक रुड़की (इकराम अली)::
कलियर। सड़क पर दौड़ रही कार अचानक आग का गोला बन गई। चालक ने किसी तरह अपनी जान बचाई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया और कार के डीजल टैंक को फटने से बचाया। आग लगने से कार पूरी तरह जलकर राख हो गई। करीब तीन लाख रुपए का नुकसान इस  हादसे में हुआ है। 
घटना रविवार देर रात की है जब कार चालक/मालिक शादाब पुत्र लियाकत अली निवासी गुमावाला  थाना कलियर ने अपनी  वरना कार से गुममावाला से अपनी ससुराल हकीमपुर जा रहा था। गांव से बाहर निकलते ही वाहन चलाते समय अचानक कार से तेज धुआं निकलने लगा वाहन को सड़क पर रोककर जैसे ही वह बाहर निकला वाहन ने आग पकड़ ली और कार तेज लपटों के साथ जलने लगी। 
सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन तब तक आग से कार पूर्ण रूप से जल गई थी। वहीं टीम द्वारा कार के डीजल टैंक को फटने से बचा लिया वरना हादसा बड़ा हो सकता था। वाहन स्वामी ने कार वर्ष 2014 मॉडल होना बताया।माना जा रहा है कि कार में आग संभवत वायरों में शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। आग से कार में तीन लाख का अनुमानित नुकसान होना बताया वाहन स्वामी स्वयं मोके पर मौजूद था। 
वहीं हादसे की जानकारी पाकर चौकी इमलीखेड़ा थाना कलियर से कांस्टेबल राहुल चौहान एवं कांस्टेबल सुनील चौहान मौके पर पहुंच गए थे। घटनास्थल पर गई फायर ब्रिगेड की टीम में लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा, चालक विपिन सिंह तोमर फायरमैन सुनील कुमार बंदोलिया, फायरमैन सुनील सिंह  शामिल रहे।

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies