दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। भंगेड़ी महावतपुर में सेना के साथ चल रहे रास्ता विवाद में समाधान की मांग को लेकर ग्रामीण भारतीय किसान यूनियन रोड में बैनर तले ज्वाइंट मजिस्ट्रेट से मिले। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने आश्वासन दिया कि रजत जयंती से पहले रास्ते विवाद का निस्तारण करने का प्रयास किया जाएगा।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कार्यालय में आयोजित बैठक में भाकियू रोड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पदम सिंह रोड ने कहा कि लंबे समय से सेना ने भंगेडी के ग्रामीणों का रास्ता बंद किया हुआ है जिसको लेकर कई बार प्रशासन और सेना के अधिकारियों के साथ बैठक भी हो चुकी है लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकाला।
 वहीं उन्होंने कहा कि मामले में उच्च न्यायालय द्वारा भी रास्ता खोलने का आदेश जारी किया जा चुका है लेकिन इसके बाद भी रास्ता नहीं खोला गया। उन्होंने कहा कि अब मामले में उग्र आंदोलन भी करने से ग्रामीण पीछे नहीं हटेंगे। ग्राम प्रधान नरेंद्र और यूनियन के तहसील अध्यक्ष जावेद ने कहा इस रास्ते के बंद होने के कारण ग्रामीणों को 8 से 10 किलोमीटर अधिक घूम कर आवागमन करना पड़ रहा है लेकिन सेना अडिग रवैया अपनाए हुए हैं।
 उन्होंने कहा कि अगर जल्द रास्ता ना खोल गया तो ग्रामीण उग्र आंदोलन के लिए विवश होंगे। उप प्रधान देवी राम ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो वह आत्मदाह से भी पीछे नहीं हटेंगे। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दीपक रामचंद्र शेट ने कहा कि भंगेड़ी के रास्ते को लेकर कई सालों से विवाद चला आ रहा है।हाईकोर्ट का आदेश भी रास्ता खुलवाने है। इस संबंध आज कैंट अधिकारियों के साथ वार्ता भी है। पूर्ण प्रयास है कि रजत जयंती से पहले यह रास्ता खुलवा दिया जाए। इस अवसर पर बलवंत पांडेय,सुशील कुमार,नूर हसन, इंद्र कुमार,भूरा,मुम्तियाज, इम्तियाज़,अख्तर,अशरफ आदि मौजूद रहे।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies