News

11/3/2025 4:45:11 PM

परिवहन विभाग के अधिकारियों पर उत्पीड़न और भ्रष्टाचार का आरोप-ईंट भट्टा एसोसिएशन ने निकाली विशाल ट्रैक्टर रैली...

दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना)::


रुड़की। परिवहन विभाग के अधिकारियों पर उत्पीड़न और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए ईंट भट्टा एसोसिएशन ने विशाल ट्रैक्टर ट्राली निकाली और एआरटीओ कार्यालय में धरना दिया। उन्होंने कहा कि अगर इसी प्रकार से अधिकारियों का रवैया रहा तो वह भट्टे का कारोबार बंद करने को मजबूर होंगे। 

ईंट भट्ठा एसोसिएशन उत्तराखंड के जिला अध्यक्ष नरेश त्यागी के नेतृत्व में लंढौरा से रुड़की और हरिद्वार रोड स्थित एआरटीओ कार्यालय तक विशाल ट्रैक्टर रैली निकाली और फिर कार्यालय में धरना दिया। एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश त्यागी ने बताया कि परिवहन विभाग के अधिकारी ईंट भट्ट मालिकों एवं उनके ट्रैक्टर चालकों का लगातार उत्पीड़न कर रहे हैं जो अब बर्दाश्त से बाहर है। उन्होंने कहा कि आए दिन आरटीओ उनके ट्रैक्टर चालकों को रोककर उनके भारी भरकम चालान काटते हैं जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने कहा कि पूर्व में परिवहन विभाग व जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक में समझौता हुआ था कि किसी भी ईंट भट्ठा मालिक व उनके भट्टे पर चलने वाले किसी भी ट्रैक्टर ट्रॉली का 5000 से अधिक का चालान नहीं होगा और यदि होता है तो वह उसका किसी भी सूरत में भुगतान नहीं करेंगे। इसे विधिवत रूप से इस प्रकार से नियम अनुसार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि ईंट भट्टा मजदूरों के ट्रैफिक पुलिस द्वारा हेलमेट के नाम पर भारी भरकम चालान काटे जाते हैं पांच सौ या हजार रुपए का चालान काटने से बेहतर उन्हें हेलमेट ही दे दिए जाएं। चौधरी बिजेंद्र सिंह ने कहा कि लगातार उनका उत्पीड़न किया जा रहा है जिसे बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं होगा। उन्होंने कहा कि ईंट भट्टा उद्योग पहले ही नुकसान में चला आ रहा है और अब दूसरी तरफ परिवहन विभाग इस तरह का कार्य करके भट्टा मालिकों को नुकसान देने का काम कर रहे है। वहीं उन्होंने पूर्व में पकड़ी ट्रैक्टर ट्रालियों को तुरंत छोड़ने की मांग की। इस अवसर पर सुभाष सिंघल, विनय शर्मा, रिंकू ,जावेद आलम,विक्की,बशारत, आजाद, कयूम, अयूब,आशु आदि मौजूद रहे।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies