
दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::
रुड़की। उत्तराखंड किसान मोर्चा में समीर आलम को राष्ट्रीय सचिव की जिम्मेदारी मिली है। राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने समीर आलम को नियुक्ति पत्र सौंपा। समीर आलम ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी गुलशन रोड का आभार जताते हुए कहा कि किसानों की लड़ाई पहले से अधिक मजबूती के साथ लड़ी जाएगी।

तहसील परिसर स्थित एक कार्यक्रम में उत्तराखंड किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष गुलशन रोड ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए समीर आलम को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया। उन्होंने नियुक्ति पत्र देते हुए कहा कि आज किसानों के लड़ाई के लिए ऐसे युवाओं को आगे आने की आवश्यकता है। वहीं समीर आलम ने कहा कि उनके ऊपर संगठन ने जो विश्वास जताया है उस पर वह खरा उतरने का प्रयास करेंगे। उन्होंने मोर्चा के सभी , राष्ट्रीय नेतृत्व एवं सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं का आभार जताया। उन्होंने कहा कि संगठन के द्वारा जो जिम्मेदारी उन्हें दी गई है वह पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ निभाने का काम करेंगे और सबको साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे। उत्तराखंड किसान मोर्चा की नीतियों को जन जन तक पहुँचाने का कार्य करूँगा किसानों को आने वाली समस्याओं का समाधान करने का हर सम्भव प्रयास किया जाएगा।
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies