
दैनिक रुड़की (योगराज पाल)::
रुड़की। प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट के द्वारा प्रस्तावित ग्राम खजुरी में स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पुनर्निर्माण हेतु भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के द्वारा मंदिर परिसर में ग्रामीणों के लिए एक दिवसीय निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण शिविर भी लगाया गया।

आचार्य जितेंद्र कौशिक द्वारा विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। संस्था के संस्थापक एवं अध्यक्ष विकास त्यागी ने कहा कि ग्राम खजूरी में काफी वर्षों पुराना प्राचीन मंदिर है, जो जर्जर हालत में पहुंच गया था। ग्रामीणों की मांग पर मंदिर के पुनर्निर्माण कार्य के लिए प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट ने निर्णय लिया था।

आज से इस मंदिर का पुनर्निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जिसमें हनुमान, शिव पार्वती, मां बाला सुंदरी, मां लक्ष्मी, सरस्वती, काली की प्रतिमा स्थापित कर इसे और भी सुंदर व भव्य रूप दिया जाएगा।
डॉक्टर गजेंद्र सिंह और डॉक्टर उज्जवल के द्वारा आयोजित निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य केंद्र में ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच की गई, दवाई वितरित की गई और उन्हें उचित परामर्श दिया गया। इस अवसर पर प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से सभी ग्रामीणों को प्रसाद भी वितरित किया गया।
संस्था से जुड़े पदाधिकारियों ने कहा कि आने वाले समय में इस क्षेत्र की अन्य समस्याओं को भी ट्रस्ट के माध्यम से उठाया जाएगा और सामाजिक कार्यों में ट्रस्ट हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा। सुनील त्यागी प्रदेश अध्यक्ष दिल्ली ने प्रयास फाउंडेशन ट्रस्ट की सराहनीय पहल की प्रशंसा की और सहयोग का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में एडवोकेट दुष्यंत त्यागी, शिवकुमार त्यागी, विक्रांत पुंडीर, मांगेराम, संजय त्यागी, सुधीर त्यागी, पंडित शिवकुमार, अमरीश त्यागी, अशोक सैनी, सतीश, विनय त्यागी, हरिओम, विपिन, अंशुल, गौरव, नीरज, हार्दिक, धर्मवीर, मदन वाल्मीकि, मुखिया आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे
© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies