News

11/15/2025 6:40:05 PM

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल भगवानपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह हुआ संपन्न....


दैनिक रुड़की (राहुल सक्सेना):::

रुड़की। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की भगवानपुर इकाई का शपथ ग्रहण समारोह जिला अध्यक्ष व जिला महामंत्री द्वारा कराया गया। जिला अध्यक्ष सौरभ भूषण शर्मा ने नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंघल नगर महामंत्री अनुराग शर्मा व नगर कोषाध्यक्ष आयुष अग्रवाल को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भगवानपुर व्यापारिक दृष्टि से बहुत महत्वपूर्ण नगर है क्योंकि यहां पर बहुत दूर-दूर से आकर फैक्ट्रियां लगाई गई है और इसी के चलते यहां पर व्यापार का भी एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है और बहुत से व्यापारी यहां पर रुड़की से आकर भी व्यापार करते हैं अतः हमें सभी के हितों का ध्यान रखना होगा। मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि नए पदाधिकारी संगठन की रीति एवं नीति को ध्यान रखते हुए संगठन हित में कार्य करेंगे एवं व्यापारियों को साथ लेकर चलेंगे इसी क्रम में जहां-जहां व्यापार मंडल की इकाइयां गठित हो चुकी है वहां वहां पर शपथ ग्रहण समारोह दिसंबर 2025 तक पूर्ण कर दिए जाएंगे। ऑनलाइन व्यापार होने के कारण व्यापारियों को आर्थिक स्थिति आए दिन कमजोर होती जा रही है इसका भी व्यापार मंडल हमेशा से विरोध करता है जीएसटी से संबंधित की समस्याएं व्यापारियों को आ रही हैं बहुत जल्द एक कैंप जीएसटी अधिकारियों के साथ समय लेकर आयोजित किया जाएगा।

इस अवसर पर जिला महामंत्री विभोर अग्रवाल ने नगर उपाध्यक्षों, नगर मंत्रियों मीडिया प्रभारी प्रचार मंत्री एवं नगर कार्यकारिणी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवाई साथ ही उन्होंने कहा की पिछले कुछ समय से हमारी भगवानपुर इकाई में पूर्व में जो नगर अध्यक्ष बनाए गए थे वह समय अभाव के कारण संगठन को समय नहीं दे पा रहे थे जिस कारण हमें यहां पर नगर अध्यक्ष एवं नगर कोषाध्यक्ष बदलने पड़े। भगवानपुर का व्यापारी अपने आप में बहुत सक्षम है परंतु कुछ समस्याएं बाजार को लेकर आती हैं बाजार में जाम की स्थिति अक्सर बनी रहती है जिस कारण व्यापारियों को बहुत दिक्कत आती है साथ ही उन्होंने कहा कि आज ऑनलाइन व्यापार हमारे व्यापारी भाइयों के लिए बहुत बड़ी समस्या बन गया है लेकिन हमें इस समस्या का समाधान सबसे पहले अपने घर से करना होगा हमें यह कसम लेनी होगी कि हम कोई भी सामान की खरीद ऑनलाइन नहीं करेंगे क्योंकि अक्सर यह देखा गया है कि जिसकी मोबाइल की दुकान है वह कपड़ा ऑनलाइन मांगता है और कपड़े की दुकान वाला मोबाइल ऑनलाइन मांगता है यह इस बाजार के बढ़ने का सबसे बड़ा कारण है हमें पूर्ण रूप से ऑनलाइन का बहिष्कार करना होगा ताकि हम दूसरों को भी इसके लिए कह सके इस अवसर पर उन्होंने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

और साथ ही यह भी हिदायत दी कि हर हफ्ते एक बैठक व्यापार मंडल के पदाधिकारी की एवं माह में एक बैठक जिला पदाधिकारी के साथ की जाए ताकि व्यापारियों की समस्याओं का पूर्ण रूप से समाधान हो सके। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष प्रमोद रस्तोगी ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारी को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष भूपेंद्र सिंघल नगर महामंत्री अनुराग शर्मा एवं नगर कोषाध्यक्ष आयुष अग्रवाल ने कहा कि संगठन ने हमें जो जिम्मेदारी देकर हम पर विश्वास जताया है हम उसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे हम व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के  लिए हर समय उनके साथ तैयार रहेंगे। इस अवसर पर जितेंद्र अग्रवाल, उस्मान, ताहिर एवं दुर्गेश ने उपाध्यक्ष पद की, कमल अग्रवाल, शुभम शर्मा, रोहित अग्रवाल, प्रवेश व सुफियान ने मंत्री पद की, ऋषभ अग्रवाल ने मीडिया प्रभारी, मयंक अग्रवाल ने प्रचार मंत्री, एवं विशाल अग्रवाल, विकास धीमान और अनमोल वर्मा ने सदस्य पद की शपथ ली।

Dainik Roorkee
Get In Touch

Roorkee

+91-9917800802 | 9837404445 | 9897757557

dainikroorkeenews@gmail.com

Follow Us

© Dainik Roorkee. All Rights Reserved. Design by Xcoders Technologies